DDCA का बड़ा फैसला, अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया है। अब इस स्टेडियम को अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। 12 सितंबर को एक समारोह में स्टेडियम का नामकरण किया जाएगा। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर रहे भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को खत लिखकर स्टेडियम का नाम बदलने का मांग की थी और इसे अरुण जेटली के नाम पर रखने को कहा था।

PunjabKesari

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया। बता दें कि इस स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय अरुण जेटली को जाता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News