शारीरिक संबंध बनाकर महिला टीचर ने स्टूडेंट के पिता को किया ब्लैकमेल, फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में एक महिला शिक्षिका द्वारा अपनी ही छात्रा के पिता को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने आरोपी शिक्षिका और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति से 20 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पूरा मामला उजागर हो गया। पश्चिमी बेंगलुरु के निवासी सतीश (बदला हुआ नाम) अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते हैं। 2023 में उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी का एक स्कूल में दाखिला कराया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात 25 वर्षीय शिक्षिका श्रीदेवी रुदगी से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर अलग से सिम कार्ड लेकर मैसेज और वीडियो कॉल करने लगे। धीरे-धीरे यह रिश्ता आगे बढ़ता गया और श्रीदेवी ने इसका फायदा उठाकर सतीश से पैसों की मांग शुरू कर दी।
शिक्षिका ने ऐसे बिछाया जाल
सबसे पहले श्रीदेवी ने सतीश से 4 लाख रुपये ऐंठ लिए। जनवरी 2024 में उसने अचानक 15 लाख रुपये की मांग की। जब सतीश ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो श्रीदेवी ने 50,000 रुपये उधार लेने के बहाने उनके घर जाने का फैसला किया। इसके कुछ समय बाद सतीश के बिजनेस में परेशानियां आने लगीं और उन्होंने गुजरात शिफ्ट होने का निर्णय लिया। मार्च की शुरुआत में जब सतीश अपनी बेटी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने स्कूल पहुंचे, तो वहां पहले से ही श्रीदेवी के साथ गणेश काले (38 वर्ष) और सागर (28 वर्ष) मौजूद थे। उन्होंने सतीश को उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाकर 20 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो ये सारी चीजें उसके परिवार को भेज दी जाएंगी।
कैसे हुआ खुलासा?
सतीश पर लगातार दबाव बढ़ता गया। बातचीत के दौरान, आखिरकार 15 लाख रुपये में मामला तय हुआ, जिसमें से 1.9 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके बावजूद पैसों की मांग जारी रही। 17 मार्च को श्रीदेवी ने सतीश को फोन कर शेष रकम देने को कहा। उसने यह भी बताया कि 5 लाख रुपये एक पूर्व पुलिस अधिकारी को, 1-1 लाख रुपये सागर और काले को और बाकी 8 लाख रुपये उसे चाहिए। इस बढ़ते दबाव से परेशान होकर सतीश ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीदेवी, गणेश काले और सागर को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।