दिल्ली में दिनदहाड़े महिला डॉक्टर पर हमला, चाकू से गोदकर किया लहुलुहान, आरोपी फरार
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 02:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजौरी गार्डन के टैगौर गार्डन एक्सटेंशन में एक महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस डॉक्टर के पति और परिवार वालों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
गौरतलब है कि टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में महिला डॉक्टर संगय भूटिया (40 साल) का ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक और ऊपर घर है। शनिवार दोपहर एक शख्स उनके क्लीनिक पहुंचा और चाकू से हमला कर दिया। अपने बचाव में वो सीढ़ियों से उपर तरफ भागीं। मगर हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए और फरार हो गया।
हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर परिवार के साथ टैगोर गार्डन इलाके में रहती हैं। वह जिस इमारत में रहती हैं, उसी में हेयर एंड सेंसेस नाम से क्लीनिक चलाती हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:30 बजे महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली। पुलिस पहुंची तो पता चला कि परिजन महिला को अस्पताल ले गए हैं। क्लीनिक की सीढि़यों पर खून बिखरा देख फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।
इस मामले में थाना राजौरी गार्डन की ओर से बताया गया कि डॉ. भूटिया के क्लीनिक में दोपहर में एक व्यक्ति आया। उनसे उन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।
इसी महीने दिलशाद गार्डन से पहले भी सामने आया था मामला
इसी महीने संगम विहार की गली नंबर 523 में रहने वाले युवक दिलशाद की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। उसके पिता ने बताया था कि बेटा दिलशाद घर के बाहर बैठा हुआ था। उसने 20 रुपए मांगे और घर से चला गया। उसने कहा था कि तुरंत वापस आ रहा है। करीब 7 मिनट बाद वो खून में लथपथ घर लौटा। उस पर चाकू से हमला किया गया था। करीब आठ-नौ लड़कों ने बेटे पर हमला बोला था।