नयी दिल्ली में महिला दंत चिकित्सक ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:25 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: दिल्ली के रोहिणी में एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक महिला के पति ओशो प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला पेशे से दंत चिकित्सक थी और अपने पति से कथित रूप से अलग रह रही थी। 

पुलिस के अनुसार, महिला के पिता ने इस घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना दी। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि महिला कुछ व्यक्तिगत परेशानियों का सामना कर रही थी, लेकिन उसके द्वारा उठाए गए इस कदम का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर रोहिणी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 और 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News