गरीब छात्रों की केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस माफी पर विचार: ईरानी

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उन छात्रों की फीस माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो। ईरानी ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार आईआईटी छात्रों की तर्ज पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस माफी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। 

 
उन्होंने साथ ही युवाओं को मोदी ऐप से जुडऩे के लिए ही प्रोत्साहित किया ताकि उन तक नवीनतम सूचनायें पहुंच सकें और वे भी दूसरों के काम आ सकें। उन्होंने कहा कि यह ऐप मोदी को लोगों से जोड़कर सरकार और आम लोगों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देता है और आम लोग उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते थे कि कोई चाय वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता लेकिन देश के युवाओं ने इसे गलत साबित कर दिया। मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश के युवाओं के साथ जुडऩा चाहते हैं। उनके पास सबके लिए समय है, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी, जिनके पास मताधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार नीति निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी चाहती है क्योंकि आने वाले 20-25 साल तक उन पर नीतियों का असर होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News