आजादी के बाद GDP में सबसे बड़ी गिरावट की आशंका,राहुल गांधी बोले-‘मोदी है तो मुमकिन है'

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन्फोसिस (infosys) के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की ओर से सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट की आशंका जताए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने नायरायणमूर्ति के बयान वाली एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी है तो मुमकिन है।''

PunjabKesari

गौरतलब है कि नारायणमूर्ति ने मंगलवार को आशंका जताई कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिये। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इस बार जीडीपी में स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News