दर्दनाक सरप्राइज: बेटे के जन्मदिन पर पिता का आखिरी तोहफा, मौत के बाद पहुंची डिलीवरी... कहानी सुनकर हर कोई रो पड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस दिन हुआ जिस दिन उनके इकलौते बेटे का जन्मदिन था। बेटे के जन्मदिन के लिए पिता ने जो गिफ्ट ऑनलाइन ऑर्डर किया था वह पिता की मौत के बाद घर पहुंचा। यह देखकर परिवार का हर सदस्य फूट-फूटकर रो पड़ा।

जन्मदिन पर हुआ अंतिम संस्कार

नवजोत सिंह हर साल अपने बेटे का जन्मदिन बड़े ही प्यार से मनाते थे लेकिन इस साल इस दिन बेटे ने अपने पिता को कंधा दिया। पिता का अंतिम संस्कार बीरी वाला बाग श्मशान घाट में हुआ। जिस दिन बेटा केक काटता था उसी दिन पिता की अर्थी को कंधा दे रहा था। इस दुखद दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

PunjabKesari

क्या हुआ था उस मनहूस दिन?

रविवार की दोपहर नवजोत सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दिल्ली के धौला कुआं के पास उनकी बाइक एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार और बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें: J&K Unmarried Womens: शादी से क्यों दूर भाग रही हैं जम्मू-कश्मीर की महिलाएं? जानें क्यों नहीं बसा रहीं घर, सामने आई यह वजह!

हादसे के बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चला रही गगनप्रीत मक्कड़ (38) को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई जिसकी चपेट में नवजोत की बाइक आ गई। हालांकि जांच में यह सामने आया है कि गगनप्रीत नशे में नहीं थीं।

आरोपी महिला न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने गगनप्रीत को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि गगनप्रीत के उस अस्पताल के मालिक से निजी संबंध हैं जहां उसने घायलों को भर्ती कराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News