पिता ने 18 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 05:12 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_05_01_23819307800.jpg)
नेशनल डेस्कः बीदर में एक व्यक्ति ने 18 वर्षीय बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि लड़की ने कथित तौर पर अपने पिता की पसंद के व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे जिले के औराद तालुका में घटी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोतीराम को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लड़की का अपनी जाति के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। पिछले महीने वह उसके साथ चली गई थी, जिसके बाद माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को तलाश कर लड़की को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने लड़की को उसकी पसंद के किसी व्यक्ति से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसके मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई, तब पीड़िता की मां घर पर नहीं थी।