दिल्ली में 4 दिनों के लिए शराब की बिक्री पर बैन, जानें पीछे की वजह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क. दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अब थम चुका है और अब कल 5 फरवरी को मतदान होगा। इस बीच चुनाव के मद्देनजर कुछ खास नियम लागू किए गए हैं, जिनमें से एक शराब बिक्री पर 4 दिन का बैन है। चुनाव आयोग ने इस दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है।

4 दिन तक नहीं मिलेगी शराब

दिल्ली में चुनाव के चलते 4 दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। यह पाबंदी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी लागू की गई है। यानी इन क्षेत्रों में अगले 4 दिनों तक शराब नहीं मिलेगी। यह नियम 3 फरवरी की शाम से लागू हो चुका है और 4 फरवरी से 5 फरवरी तक जारी रहेगा। इन दिनों के दौरान होटल, रेस्टोरेंट और बार में भी शराब नहीं मिलेगी। इसके अलावा 8 फरवरी को वोटों की गिनती के दिन भी दिल्ली में "ड्राई डे" रहेगा, यानी उस दिन भी शराब की बिक्री पर रोक होगी।

शराब की दुकानें कब खुलेंगी?

दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 5 फरवरी को मतदान खत्म होने के बाद शाम के वक्त शराब की दुकानें फिर से खोली जाएंगी। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है और मतदान के दौरान शराब बेचता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अब खत्म हो चुका है। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव परिणामों का ऐलान 8 फरवरी को किया जाएगा। इस चुनाव में प्रमुख दलों जैसे भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और AIMIM ने जोर-शोर से प्रचार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News