'मैं सदमे में हूं...', बेटी के सोने की तस्करी में पकड़े जाने पर सामने आया DGP पिता का बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक राज्य की कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रान्या राव के पास से 14 किलो सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस घटना के बाद रान्या राव को 14 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि रान्या राव के पिता एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, अब इस मामले में उनका बयान सामने आया है।

पिता ने जताई पीड़ा
रान्या राव के पिता आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने खुद को बेटी से अलग करते हुए कहा कि मैंने हमेशा लोगों की सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को सर्वोत्तम रूप से निभाने को प्राथमिकता दी है। यह बेहद दुखद है कि मेरे जीवनभर के समर्पण के बावजूद, मेरी प्रतिष्ठा और परिवार का भविष्य अब हमारे नियंत्रण से बाहर किसी कारण से धूमिल हो रहा है।

रामचंद्र राव ने आगे कहा, "मैंने इस मामले के बारे में मीडिया से सुना है और जबसे मुझे इस घटना की जानकारी मिली है, मैं सदमे में हूं। रान्या अब मेरे साथ नहीं रहती, वह अलग रहती हैं।" बता दें कि रान्या राव, रामचंद्र राव की दूसरी पत्नी की दो बेटियों में से एक हैं।

सोने की तस्करी का मामला
सोमवार को, रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। उनके पास से 14 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ था, जिसे उन्होंने अपने कपड़ों में छिपाया था। इस सोने की कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि रान्या राव बार-बार विदेश यात्रा करती थीं और वापस आती थीं, जिसके कारण वह तस्करी के रडार पर थीं।

रामचंद्र राव का करियर
रामचंद्र राव कर्नाटका कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। 1993 में वह आईपीएस अधिकारी के रूप में चुने गए थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News