बाप बना हैवान ! अपनी ही बेटी से की रेप की कोशिश, अब मिली ऐसी सजा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर से बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक बाप ने अपनी ही बेटी की इज्जत लूटने की कोशिश की। इस संबंध में मंगलवार को जिला अदालत ने 10 साल की सज़ा सुनाते हुए 21 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है।
पत्नी के घर पर न होने पर एक पिता ने अपनी बड़ी बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की। यह घटना 21 नवंबर 2020 को सेक्टर-49 में हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता घर पर अपनी दो छोटी बहनों और पिता सुदेश के साथ थी, जबकि उसकी माँ काम पर गई हुई थी।
आरोपी पिता ने छोटी बेटियों को दुकान पर भेज दिया और घर में अकेली बड़ी बेटी के साथ रेप करने का प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका था। पीड़िता ने घर लौटने पर अपनी माँ को इस बारे में बताया, जिसके बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में चार्जशीट दाखिल की।
मंगलवार को अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी पिता को दोषी ठहराया और 10 साल की जेल की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।