बड़ा हादसाः भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन के दौरान पिता और दो बेटों की डूबने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:59 PM (IST)

जामनगरः गुजरात के जामनगर शहर में रविवार को भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान 36 वर्षीय पिता और उनके दो बेटों की झील में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामेश्वर नगर निवासी प्रीतेश रावल, उनके बेटे संजय (16) और अंश (4) दोपहर में डूब गए। 

जामनगर नगर निगम (जेएमसी) की एक अग्निशमन टीम ने मृतकों के शव बरामद किए। नगर निगम ने मूर्तियों के विसर्जन के लिए एक विशेष तालाब तैयार किया है और लोगों से इस सुविधा का उपयोग करने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News