सज्जाद लोन के बाप ने कश्मीर में Gun Culture लाया :फारूक अब्दुल्ला

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 07:14 PM (IST)

श्रीनगर: नेशनल कान्फ्रेंस के प्रधान डा फारूक अब्दुल्ला विवादों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब उन्होंने पीपल्स कान्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन पर तीर छोड़े हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में गन कल्चर को लाने वाला कोई और नहीं बल्कि लोन का पिता अब्दुल्ल गनी लोन था। मैने उससे कई बार कहा कि बंदूक छोड़े दे पर वो नहीं माना। 

PunjabKesari

फारूक यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने यह भी कहा, सज्जाद का पिता अब्दुल्ल गनी मेरे पास आया। बात 1984 की है। तत्कालीन गवर्नर जगमोहन ने जम्मू कश्मीर में मुझे निष्कासित कर दिया था। लोन ने कहा, मैं पाकिस्तान जा रहा हूं। बदंूक उठा रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, मैने उससे विनती की कि वो ऐसा न करे। हमारे जवान मारें जाएंगे, हमारे गांव, शहर और घर नष्ट हो जाएंगे पर वो नहीं माना। जब वो आया तो उसने मुझसे माफी मांगी और कहा कि मैने गलती कर दी है। 


गौरतलब है कि राज्यपाल ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने जम्मू कश्मीर विधानसभा इसलिए भंग की क्योंकि केन्द्र सरकार सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी और अगर ऐसा होता तो मैं इतिहास में सबसे बेइमान गवर्नर बन जाता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News