फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी में ली संसद सदस्य की शपथ

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: नैशनल कान्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में संसद सदस्य की शपथ ले ली है। उन्होंने यह शपथ कश्मीरी भाषा में ली। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें यह शपथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दिलाई।


फारूक अब्दुल्ला को बाद में पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने बधाई दी। अब्दुल्ला ने पीडीपी उम्मीदवार नजीर अहमद खान को हराकर श्रीनगर संसद सीट पर चुनाव जीता था। यह वहीं सीट है जो 2014 में अब्दुल्ला पीडीपी नेता तरीक हमीद करा के हाथों हार गए थे। तरीका हमीद करना अब कांग्रेस नेता हैं। करा द्वारा पीडीपी से और उसके बाद संसद सदस्य त्यागपत्र देने के बाद से यह सीट खाली थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News