मॉब लिंचिंग पर फारूख अब्दुल्ला का विवादित बयान

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 02:31 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मॉब लिंचिंग को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत मुसलमानों को मारा जा है और भीड़ पागल कुत्तों की तरह दौड़ रही है।

PunjabKesari

अबदुल्ला ने कहा कि हमारे देश में मुसलमानों के हालात बुरे हो चुके हैं और भीड़ पागल कुत्तों की  तरह दौड़ते हुए उन्हें मार रही है। यह वो भारत नहीं है, जिसे हम जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह हम पर रहम करे।

मॉब लिंचिंग पर सरकारों को करनी चाहिए कार्रवाई
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस और सीपीएम के सांसदों ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर जमकर हंगामा किया। लोकसभाम हंगामें के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं। राज्य सरकारों को इस मुद्दे पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। कानून व्यवस्था राज्य का मुद्दा है।

PunjabKesari

राजनाथ सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने दो बार इस मुद्दे पर एडवाइजरी जारी की। जुलाई महीने में भी मुद्दे पर एडवाइजरी जारी की गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से जिस तरह फेक न्यूज  फैलाई जाती है। उस कारण से ऐसी घटनाएं होती हैं। हम लोगों ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज रोकने के लिए सर्विस प्रोवाइडर को सिस्टम में चेक सिस्टम लगाने के लिए कहा है।

विपक्ष ने किया सदन से वॉआउट
लोकसभा में जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा, इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं और इस संबंध में जहां पर भी घटनाएं हैं। तत्काल मैंने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। मैं उनसे यही कहता हूं कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बीच मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस, सीपीएम समेत विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News