फारूक अब्दुल्ला ने फिर की आर्टिकल 370 की वकालत, बोले- चीन कर सकता है हमारी मदद

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने एक बार फिर अनुच्छेद 370 के राग को अलापते हुए बड़ा बयान दे दिया, जो बवाल खड़ा कर सकता है। फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू हो सकता है। 

PunjabKesari
ऐसा पहली बार नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की बात की हो लेकिन इस बार चीन का समर्थन की बात कर उन्होंनेे बवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को दोबारा लागू करवाने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं, चीन के समर्थन से यह फिर से लागू किया जा सकता है।  

PunjabKesari
इससे पहले अब्दुल्ला ने कहा था कि जब लद्दाख के लिए भारत चीन से बात कर सकता है तो कश्मीर के लिए भी भारत को दूसरे पड़ोसी देशों से बात कर इस समस्या का हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा था कि न ही कश्मीर के लोग खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं। इसके बदले वे चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करे। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News