किसान आंदोलनः LG और केजरीवाल सरकार में फिर तकरार, AAP ने केंद्र पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों से जुड़े आंदोलन के मामलों में पेश होने वाले अपने अभियोजकों को बदलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से एक बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शहर की सीमाओं पर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ मामलों में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के वकीलों के पैनल को ‘खारिज' कर दिया है।

PunjabKesari

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि यह मुद्दा दिल्ली पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हिंसा, राष्ट्रीय ध्वज का अनादर और कानून के उल्लंघन से संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति को लेकर किए गए अनुरोध से संबंधित है।

PunjabKesari

CMO के बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर दबाव डाल रहा है कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आरोपी किसानों के खिलाफ मुकद्दमा लड़ने के लिए राज्य के वकीलों को बदल दिया जाए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News