फसलों की बिक्री के लिए खरीद केंद्र : किसानों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 10:48 PM (IST)

कठुआ : फसलों की बिक्री के लिए खरीद केंद्र उचित तरीके से खोलने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने किसान तहरीक संगठन की अगुवाई में जिला प्रशासन से मुलाकात की। संगठन के बनारसी दास ने कहा कि किसानों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि अब फसल की कटाई का समय भी शुरू हो गया है ऐसे में कम से कम जिला में १५ खरीद केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए ताकि किसान अपनी फसल बेच सकें। इसके अलावा उन्होंने जराई क्षेत्र में जाने वाली सिंचाई कूलो की उचित तरीके से सफाई करवाने की मांग की ताकि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए उचित तरीके से पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि कई फसलों का नुकसान भी हुआ है । ऐसे में सरकार उन्हें मुआवजा दें ।
उन्होंने कहा कि कई इलाकों में जंगली जानवरों का भी आतंक है जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है इस समस्या का भी समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमरगढ़ तक बनी सड़क में भूमि देने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग भी।