किसानों को सस्ता कृषि कर्ज विचाराधीन: वित्त मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 05:21 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में किसानों की आय 2020 तक दोगुनी करने के लिए विभिन्न उपायों सहित उन्हें दो प्रतिशत की सस्ती दर पर फसल ऋण उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने यह जानकारी दी है। पंत ने इस मामले में बैंकों से सहयोग मांगा है। पंत ने शुक्रवार को कहा, ‘‘किसानों की आय को 2020 तक दोगुना करने का फैसला किया गया है। हम इस लक्ष्य को पाने के लिए कुछ उपायों पर विचार कर रहे हैं।

किसानों को समय पर बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही किसानों को बाजार में उनके उत्पादों के लिए उचित दाम मिलें इसके लिये उपाय किए जाएंगे।’’ राज्य के वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम किसानों को दो प्रतिशत दर पर फसल ऋण उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन किसानों के प्रति इस वादे को हम केवल बैंकों के सहयोग से ही पूरा कर सकते हैं।’’ पंत ने राज्य में बैंकों को किसानों को अधिक कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए उन्हें अपना ऋण-जमा अनुपात बेहतर करने को कहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News