हो गया कंफर्म: इस दिन खाते में आएगी PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त, जानें डिटेल्स
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 07:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त अब 2 अगस्त को किसानों के बैंक खातों में पहुंचने जा रही है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आयोजित भव्य कार्यक्रम के जरिए यह किस्त जारी करेंगे। इस ऐलान का इंतजार देशभर के 9.7 करोड़ किसान कर रहे हैं।
कितना पैसा मिलेगा?
केंद्र सरकार इस बार करीब ₹20,500 करोड़ की राशि किसानों को वितरित करने जा रही है। योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन बार ₹2,000 की किस्त, यानी कुल ₹6,000 सालाना की आर्थिक सहायता दी जाती है।
तैयारियों की समीक्षा में जुटा कृषि मंत्रालय
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस आयोजन को केवल सरकारी प्रक्रिया की तरह नहीं, बल्कि एक महोत्सव के रूप में मनाया जाए। इसके लिए उन्होंने कृषि कार्यकर्ताओं, बैंकिंग सखियों, ड्रोन दीदी, बीमा सखी, पशु सखी और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय रूप से शामिल करने की बात कही।
किसे मिलेगा पैसा और किसे नहीं?
यह किस्त सभी किसानों को नहीं मिलेगी, बल्कि केवल उन्हीं किसानों के खाते में पैसा आएगा जिन्होंने:
ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर ली है
भू-सत्यापन (land verification) पूरा करवा लिया है। यदि किसी किसान ने यह जरूरी कार्य नहीं किए हैं, तो उनके खाते में इस बार की किस्त नहीं आएगी।
पैसा कब-कब आता है?
PM किसान योजना के तहत तीन किस्तें साल में आती हैं:
पहली किस्त: अप्रैल से जुलाई के बीच
दूसरी किस्त: अगस्त से नवंबर के बीच
तीसरी किस्त: दिसंबर से मार्च के बीच
2 अगस्त को दी जा रही किस्त, दूसरी किस्त के अंतर्गत आएगी।
पैसा नहीं आया? तो ऐसे चेक करें स्टेटस
यदि आप पात्र हैं लेकिन पैसा नहीं आया है, तो आप निम्न तरीकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
PM किसान की वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in
यहां जाकर "Beneficiary Status" सेक्शन में जाकर अपने आधार या मोबाइल नंबर से स्थिति चेक करें।
हेल्पलाइन नंबर:
011-23381092
155261 (टोल-फ्री)
ईमेल पर शिकायत:
pmkisan-ict@gov.in