फनी तूफान: रेलवे ने भुवनेश्वर के लिए शुरू कीं सभी रेल सेवाएं, पुरी के लिए 10 मई तक

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर फनी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिए सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल कर दिया गया। प्रशांत एक्सप्रेस, विशाखापट्नम एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, कोणार्क एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से हीराखंड एक्सप्रेस आज से सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे से भुवनेश्वर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार (नई दिल्ली) एक्सप्रेस, ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी अनुसूची के अनुसार चलेंगी। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फोनी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है।
PunjabKesari
भुवनेश्वर से शुरू होने वाली दो रेलगाड़ियां अभी रद्द रहेंगी और पुरी के लिए सभी रेल सेवाओं के 10 मई से पहले शुरू होने की उम्मीद भी कम ही है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता जे पी मिश्रा ने कहा कि भुवनेश्वर-तिरुपति और विशाखापट्टनम इंटरसिटी ट्रेन रद्द रहेंगी। यह भुवनेश्वर से बनकर चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए है। पुरी प्रभावित हुआ है, लेकिन वह मुख्यलाइन पर नहीं है, रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।” उन्होंने कहा कि राज्य से फनी तूफान के टकराने के 24 घंटे से भी कम समय के अंदर सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। इस बीच, मुख्य लाइन पर रेल सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है जहां रेल ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ था।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News