सेल्फी न देने पर फैन ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ की बदतमीजी, कार पर किया हमला तोड़े शीशे
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 03:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ द्वारा एक फैन को नाराज करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, पृथ्वी शॉ के साथ एक फैन की बदतमीजी का मामला सामने आया है। मुंबई के ओशिवारा में भारतीय टीम के एक क्रिकेट खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में 6 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि यह मामला तड़के एक लग्जरी होटल में शुरू हुआ, जब सेल्फी लेने के इच्छुक 6 आरोपियों ने क्रिकेटर को घेर लिया, जिसने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवायी लेकिन लगातार अनुरोध होने पर दूसरों को मना कर दिया।
उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधक द्वारा परिसर खाली करने के लिए कहने के बाद आरोपी नाराज हो गए। जल्द ही आरोपियों ने एक कार का पीछा किया, जिसमें उन्हें लगा कि क्रिकेटर होटल से जा रहा है। हालांकि, उसमें क्रिकेटर का एक दोस्त जा रहा था। उन्होंने कहा कि जोगेश्वरी लिंक रोड के पास, आरोपियों ने कार पर हमला किया और उसका शीशा तोड़ दिया। उन्होंने फर्जी मामले में कार सवार का नाम नहीं लेने के लिए 50,000 रुपये की मांग की। कार सवार ने ओशिवारा पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। ओशिवारा थाने के अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Oshiwara Police has registered a case against 8 persons over an alleged attack on the car of a friend of Indian cricketer Prithvi Shaw after Shaw refused to take a selife for the second time with two people: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 16, 2023
अब ओशिवारा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148,149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला किया दर्ज किया गया है आगे की जांच की जा रही है।