WHO ने जारी की चेतावनी, आग की लपटों से झुलसेगी पृथ्वी, 2025 में सबसे तेज गर्मी का अनुमान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: WHO ने तापमान को लेकर अगले साल के लिए चेतावनी जारी है। संगठन का कहना है कि 2025 में भी रिकॉर्ड तोड़ तापमान होगा। ग्रीनहाउस गैसों की वजह से इस तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। WHO के अनुसार 2025 सबसे गर्म सालों में शामिल हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हाल ही में एक दशक भयानक गर्मी में बीते हैं, जिसके चलते 2025 में गर्मी को लेकर कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। गुटेरेस ने कहा कि हमें रिन्यूएबल फ्यूचर को स्पोर्ट करना चाहिए ताकि ऊर्जा संकट से बच सकें और क्लाइमेट चेंज के प्रभाव को भी कम कर सकें।
WHO के महासचिव सेलेस्टे साउलो का कहना है कि क्लामेट चेंज को लेकर पहले सालों में ही रेड अलर्ट जारी किया गए हैं। अगले साल संगठन की 75 वीं सालगिरह होगी, जिस पर यह मैसेज दिया जाएगा कि अगर हम एक सेफ प्लैनेट चाहते हैं तो हमें जल्द ही कोई एक्शन लेना होगा। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि क्लामेट चेंज के लिए कार्रवाही एक ग्लोबल ज़िम्मेदारी है। इसके लिए हर आदमी को मिलकर काम करना चाहिए।