Vande Bharat Express: महाराष्ट्र में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, खिड़की के शीशे टूटे... सहमे यात्री

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सामने आई है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई से सोलापुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका। यह घटना जेउर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसके कारण ट्रेन के सी-11 कोच का कांच टूट गया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी दिल्ली-ऊना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं के बाद ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे ने सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया था। अब, सोलापुर में हुई इस घटना के बाद भी सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ऊना में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे
हिमाचल में हुई पथराव की घटनाओं में, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को ऊना में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, जिससे ट्रेन के कई शीशे टूट गए थे, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई। सुरक्षा बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के छह जवानों को ट्रेन में तैनात किया गया था, साथ ही नांगल और ऊना से भी आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ में भी पथराव की घटना 
इसी तरह, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भी एक और पथराव की घटना हुई थी, जब वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन चल रहा था। उस घटना में भी कई डिब्बों के कांच टूट गए थे, लेकिन किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ था। रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह घटनाएं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं, और प्रशासन द्वारा इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा उपायों की जरूरत महसूस की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News