बॉलीवुड की फेमस स्टार को हुआ कैंसर, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:40 PM (IST)

नेशलन डेस्क: 7 अप्रैल, यानी वर्ल्ड हेल्थ डे पर जब सब लोग सेहत के महत्व की बात कर रहे थे, उसी दिन बॉलीवुड  एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद निजी और हिम्मत से भरी खबर साझा की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया, लेकिन ताहिरा की हिम्मत और पॉजिटिव सोच ने सबको प्रेरणा भी दी।

'नींबू दोबारा मिले, तो खट्टा मीठा बना लो' – ताहिरा की हिम्मत भरी पोस्ट

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा – “जब जिंदगी नींबू देती है तो नींबू पानी बना लो… और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो उसे अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो।” इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो शांत, मजबूत और मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने अनुभव के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की कि जीवन में मुश्किलें आएंगी, लेकिन उन्हें सकारात्मक सोच के साथ अपनाना चाहिए।
ताहिरा ने इस मौके पर सबको एक जरूरी संदेश भी दिया – “आज वर्ल्ड हेल्थ डे है, जितना कर सको खुद का ख्याल रखो, आभार बनाए रखो।” उनकी ये बात खास तौर पर महिलाओं को सतर्क रहने का इशारा देती है कि ब्रेस्ट हेल्थ को नजरअंदाज न करें और समय-समय पर जांच कराएं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)


7 साल की तकलीफ के बाद फिर नई जंग
ताहिरा ने बताया कि उन्हें पिछले 7 सालों से इरिटेशन, परेशानी और कमजोरी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन उन्होंने इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया था। अब जाकर जांच में ये सामने आया कि कैंसर दोबारा लौट आया है। ताहिरा लिखती हैं – “ये राउंड-2 है। पहले भी लड़ी थी, अब भी लड़ूंगी। शरीर ने बहुत सहा है, अब उसे प्यार देने का वक्त है।” इससे पहले साल 2018 में ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस समय उन्होंने साहस के साथ न सिर्फ इलाज करवाया, बल्कि अपने बाल्ड लुक को भी खुले दिल से अपनाया। उन्होंने सर्जरी के निशानों को भी बिना हिचक दिखाया और कैंसर से लड़ रही महिलाओं को ताकत दी। उनकी उस लड़ाई ने उन्हें एक इंस्पिरेशन बना दिया था और आज फिर से वो उसी राह पर हैं – मजबूत, बेखौफ और सच्ची।

फैंस और सेलेब्स ने बढ़ाया हौसला

ताहिरा की इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किए। फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने भी उनके साहस को सलाम किया। सबका एक ही संदेश था – “आप योद्धा हैं ताहिरा, इस बार भी आप जीतेंगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News