मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का निधन, लाखों प्रशंसक शोक में डूबे
punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 10:59 PM (IST)

कोलकाताः बंगाल की मशहूर शास्त्रीय गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 91 वर्षीय मुखर्जी ने अपने करियर में एस. डी. बर्मन, नौशाद और सलील चौधरी जैसे लोकप्रिय संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी का निधन मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे (7:30) हुआ।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तबियत खराब होने के कारण मुखर्जी 27 जनवरी से ही अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने बताया कि गायिका को रक्तचाप बढ़ाने की दवा दी जा रही थी, इसके बावजूद रक्तचाप गिरने के कारण आज दिन में उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में ले जाया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘‘शाम करीब साढ़े सात बजे (7:30) उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मृत्यु हो गई। अनियमित धड़कन के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।''
मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के पूर्वोत्तर जिलों का अपना तीन दिवसीय दौरा बीच में ही खत्म कर गायिका के अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता लौटेंगी। बनर्जी गायिका के काफी करीब हुआ करती थीं। बनर्जी ने कहा कि गायिका के पार्थिव शरीर को दोपहर से शाम पांच बजे तक ‘रविन्द्र सदन' में रखा जाएगा ताकि उनके प्रशंसक अंतिम दर्शन कर सकें।
बनर्जी ने कहा, ‘‘संध्या दी (दीदी) का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, उन्हें बंदूकों की सलामी भी दी जाएगी। उनके पार्थिव शरीर को आज रात ‘पीस हैवेन' (मुर्दाघर) में रखा जाएगा। मैं कल तक शहर लौटने का प्रयास करूंगी जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।''
भारत और बांग्लादेश में बांग्ला भाषा के लगभग सभी टीवी चैनल और रेडियो स्टेशन संध्या दीदी के गाने बजा रहे हैं और उनकी फिल्मों के क्लिप दिखा रहे हैं। गायिका के निधन की खबर फैलते ही सभी जगह उनके गाने बजाए और दिखाए जा रहे हैं। कोलकाता में 1931 में जन्मीं मुखर्जी का निधन इस महीने संगीत जगत के लिए दूसरा बड़ा झटका है। कुछ ही दिन पहले स्वरकोकिला लता मंगेशकर का निधन हुआ है।
संध्या मुखर्जी के परिवार में बेटी और दामाद हैं। कोलकाता स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिरने के एक दिन बाद उन्हें 27 जनवरी को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गायिका के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उनके विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, साथ ही गिरने के कारण बायें कुल्हे की हड्डी टूट गई थी। उनका इन बीमारियों का इलाज चल रहा था।
गायिका को ‘बंग बिभूषण' और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। हालांकि उन्होंने इस साल गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कारों की घोषणा के लिए सरकार द्वारा संपर्क किए जाने पर पद्मश्री पुरस्कार स्वीकार करने से मना कर दिया था।