परिवार ने मोबाइल फोन दिलाने से किया मना, गुस्साए किशोर ने पहाड़ी से छलांग लगाकर दी जान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय एक किशोर ने परिवार द्वारा कथित तौर पर मोबाइल फोन नहीं दिलाए जाने से क्षुब्ध होकर एक पहाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को दो व्यक्तियों ने साजापुर क्षेत्र में पहाड़ी के नीचे चट्टानी सतह पर अथर्व तायडे का बेजान शरीर पड़ा हुआ देखा। वे तायडे को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि तायडे ने परिवार द्वारा मोबाइल फोन खरीदने से मना करने के बाद आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि तायडे मूल रूप से बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद का रहने वाला था और साजापुर इलाके में रह रहा था। पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें...
- Dharali: होटलों से चिल्लाते हुए दौड़े लोग, बोले- भागो रे भागो..., रुह कंपा देने वाला Video आया सामने

 उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार सुबह बादल फटने से भीषण त्रासदी का मंजर सामने आया। ऊंचाई पर स्थित गांवों में अचानक आई बाढ़ से कई मकान बह गए और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। आपदा की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग होटल से भागते नजर आ रहे हैं और चीख-पुकार मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News