'कमरे को बंद करके मेरे साथ...' दरोगा को घर ले गए पति-पत्नी, अंदर से लगाई कुंडी फिर किया ये कांड
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पति-पत्नी और उनके परिवार वालों का पुलिस टीम के साथ दबंगई करना उन्हें महंगा पड़ गया। आरोप है कि गाँव वालों के बीच हुई मारपीट की जाँच के लिए दरोगा को पति-पत्नी ने घर के अंदर कुंडी बंद कर बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, उन्हें जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घर में बंद दरोगा और सिपाही को छुड़ाया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह घटना थाना भुता के शेखापुर गाँव में हुई। थाना भुता की बेबल बसंतपुर पुलिस चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर रणवीर सिंह को सूचना मिली कि शेखापुर गाँव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। सूचना के बाद दरोगा रणवीर सिंह सिपाही सौरभ कुमार के साथ गाँव पहुँचे और उन्होंने शिव सिंह के परिवार से पूछताछ शुरू की।
दरोगा रणवीर सिंह का आरोप है कि शिव सिंह ने अपने बेटे अनुज, मनोज, अमनदीप और परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर उन्हें घर के अंदर एक कमरे में बंद कर लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। आरोप यह भी है कि जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने जिंदा जलाने की कोशिश की। सब-इंस्पेक्टर रणवीर सिंह और सिपाही सौरभ कुमार को बंधक बनाकर कई घंटों तक प्रताड़ित भी किया गया।
सूचना के बाद पहुँची भारी पुलिस ने बंधक बनाए गए दरोगा रणवीर सिंह और सिपाही सौरभ कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। दरोगा रणवीर सिंह की शिकायत पर शिव सिंह, उसके बेटे अनुज, उसकी पत्नी अमनदीप, मनोज सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अनुज और उसकी पत्नी अमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घायल रणवीर सिंह और कांस्टेबल सौरव कुमार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।