उफनती नदी को किया पार... घायल शख्स को खाट पर लादकर 14 KM पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे परिजन

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक घायल आदिवासी व्यक्ति को उसके परिजनों ने खाट पर लादकर उफनती नदी को नाव से पार किया और फिर उसे करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई से करीब 1,000 किलोमीटर दूर स्थित भामरागढ़ तहसील के भाटपर गांव निवासी मल्लू मज्जी (67) बृहस्पतिवार को अपने खेत पर काम करते समय घायल हो गए थे।

अधिकारी ने कहा कि मल्लू मज्जी के बेटे पुसु मज्जी और कुछ अन्य लोगों ने एक खाट पर लादकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ में अस्पताल गांव से करीब 14 किलोमीटर दूर है और भाटपार के निवासियों को चिकित्सा सुविधा तक पहुंचने के लिए एक छोटी नदी को पार करना पड़ता है जिस पर पुल नहीं है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद मरीज के परिजनों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दिलवा दी और उसे खाट पर लादकर अपने गांव ले गए जबकि चिकित्सकों ने अभी मरीज को भर्ती रहने की सलाह दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News