फडणवीस ने ‘वोट चोरी'' के आरोपों पर कहा- राहुल गांधी ‘सीरियल लायर'' है

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘‘सीरियल लायर'' (लगातार झूठ बोलने वाला) करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ ‘‘वोट चोरी'' के उनके आरोपों को खारिज कर दिया। फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी नेताओं के ये ‘‘झूठ'' केवल खुद को दिलासा दिलाने के लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी एक ‘सीरियल लायर' हैं। वह लगातार झूठ फैला रहे हैं। मुझे यह देखकर दुख होता है कि महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को भी अचानक एहसास हो गया है कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं।''

गांधी के इस आरोप पर कि भाजपा ने वोट ‘‘चुराए'' हैं, मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि झूठी सूचनाओं का कभी कोई आधार नहीं होता। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘झूठ की बुनियाद पर टिका किला ढह जाता है। जब तक वे यह नहीं समझते कि जनता का वोट जीतने के लिए जनता के बीच जाकर उनका भरोसा जीतना पड़ता है, तब तक खुद को दिलासा दिलाने के लिए इस तरह के झूठ उनके लिए काफी हैं।'' गांधी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में ‘वोट की चोरी' हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से बिहार में लोगों के वोट ‘‘चुराने'' की कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री की टिप्पणी के तुरंत बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने फडणवीस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर आसक्त हैं। सपकाल ने छत्रपति संभाजीनगर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "जिस तरह मुगलों को हमेशा धनाजी और संताजी दिखते थे, उसी तरह फडणवीस को दिन-रात राहुल गांधी दिखते हैं। असली झूठे दिल्ली में हैं, जबकि महाराष्ट्र में एक 'चोर मंत्री' है।" वह बहादुर मराठा सेनापतियों धनाजी जाधव और संताजी घोरपड़े का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने मुगल सेना का सामना किया था।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी ‘‘वोट चोरी'' का मुद्दा उठाया है और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए मतदाता सूची की जांच करने को कहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि वह 2016 से ‘‘वोट चोरी'' की बात कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग को तब जांच करनी चाहिए थी, जब राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर दोनों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने रविवार को कहा कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले ये नेता अपनी हार पर आत्ममंथन करने के बजाय चुनाव में हुई हार से अपने कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए ऐसा कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News