Fact check: दिल्ली हिंसा में गोली चलाने वाला अनुराग मिश्रा नहीं, शेयर की जा रही गलत जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मौजपुर चौक पर 24 फरवरी को हुए हिंसा के दौरान पुलिस के जवान पर पिस्टल तानने वाला और लगातार फायरिंग करने वाले आरोपी शख्स का नाम शाहरुख है, अनुराग मिश्रा नहीं। दरअसल सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर की जा रही है। इस मामले में खुद अनुराग मिश्रा सामने आए हैं और उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इसको लेकर वीडियो भी शेयर की है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अनुराग की फेसबुक प्रोफाइल से फोटो उठाकर उसे वायरल कर दिया और दावा किया कि दिल्ली हिंसा में गोली चलाने वाला शाहरुख नहीं बल्कि अनुराग मिश्रा है।

 

इस पूरे मामले में अनुराग ने कहा कि मुझे तो इस बारे में पता भी नहीं था, मुझे मेरे घरवालों और दोस्तों का फोन आया तब जाकर पता चला। अनुराग ने बताया कि वो मुंबई के रहने वाले हैं और पेशे से ऐक्टर हैं। अनुराग ने कहा कि वो किसी इवेंट में शामिल होने के लिए वाराणसी आए थे और अभी भी वहीं हैं। अनुराग ने अपनी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल को लेकर वाराणसी के सिगरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अनुराग ने कहा कि वह साइबर सेल में भी इसकी शिकायत करेंगे। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News