PM Modi: 'मेरे परिवार की बहनों की सहूलियतें बढ़ेंगी', LPG सिलेंडर के दाम कम होने पर बोले पीएम मोदी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपए घटाने की घोषणा की। इसके अलावा सरकार उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी। पीएम मोदी ने कैबिनेट के इस फैसले पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने कहा गैस के दाम कम होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलितें बढ़ेंगी और उनका जीवन आसान होगा।
"The festival of Raksha Bandhan is a day to increase happiness in our family. The reduction in gas prices will increase the comfort of the sisters in my family and make their lives easier. May every sister of mine be happy, be healthy, this is my wish to God, tweets PM Narendra… pic.twitter.com/2Tx9Jjm6gM
— ANI (@ANI) August 29, 2023
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, '"रक्षाबंधन का त्योहार हमारे परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन है। गैस के दाम कम होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियतें बढ़ेंगी और उनका जीवन आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, यही मेरी ईश्वर से कामना है।'
200 रुपए कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपए की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही है।
राजधानी में 903 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपए होगी, जो अभी 1,103 रुपए है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।