एक बार फिर डाउन हुए Facebook, WhatsApp और Instagram, दुनिया भर में यूजर्स हुए परेशान
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 07:12 AM (IST)
 
            
            नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp और Instagram के एक बार फिर डाउन होने की खबर सामने आई है इसके चलते दुूनिया भर के यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाउन हानें के बाद इन ऐप्स पर न तो मैसेज भेजा जा रहा था और न ही मिल रहा था।

मेसेज भेजने में आई दिक्कत
खबरों की मानें तो यह  समस्या भारत समेत कई देशों में देखी गई, हालांकि कुछ देर बाद यह ठीक भी हो गया। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, मोरक्को, मेक्सिको और ब्राजील समेत दुनियाभर के लोगों को उस समय परेशानी हुई जब फेसबुक,  वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गए। इस दौरान लोगों को इन्हें ओपन करने और मेसेज भेजने में दिक्कत हो रही थी।

लोगों ने निकाली भड़ास 
इस परेशानी के ठीक होने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। वही कुछ ने मीम्स शेयर कर फेसबुक,  वॉट्सऐप का खूब मजाक उड़ाया। कुछ समय पहले भी दुनियाभर में फेसबुक, व्हाटस्ऐप और इंस्टाग्राम 42 मिनट तक डाउन रहा था। 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            