फेसबुक डाउन होने से यूजर्स हुए परेशान, लोगों ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 11:25 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मंगलवार को डाउन हो गया है। करीब 10 से 15 मिनट फेसबुक के डाउन होने पर यूजर्स हलकान नजर आए। नेटवर्किंग साइट के बंद से यूजर्स इतने परेशान हो गए कि उन्होंने ट्विटर पर जाकर अपनी भड़ास निकाली। बताया जाता है कि फेसबुक के सर्वर में गड़बड़ी आ गई थी, जिसकी वजह से साइट डाउन हो गई।

मंगलवार देर शाम फेसबुक ने एकाएक काम करना बंद कर दिया। रीलोड़ करने पर पर उसका पेज नहीं दिख रहा था। साइट खोलने पर यूजर्स को उसके  पेज पर "सॉरी, समथिंग वेंट रॉन्ग" लिखा नजर आ रहा था। हालांकि, करीब 10 से 15 मिनट बाद फिर से फेसबुक ने दोबारा से काम करना शुरू कर दिया।

इतने कम समय में यूजर्स इतने परेशान हो गए कि उन्होंने ट्विटर पर जाकर अपने-अपने तरीके से फेसबुक के बंद होने की भड़ास निकाली। ट्विटर पर फेसबुक डाउन तीसरे नंबर तक पहुंच गया।

फेसबुक बंद होने के साथ ही ट्विटर पर भी #Fecebookdown हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इस दौरान ट्विटर पर फेसबुक डाउन की एक के बाद एक कई मजेदार ट्वीट हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News