फेसबुक पर आप कमा सकते हैं लाखों पैसे, करें ये छोटा सा काम

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली: अब तक तो यही माना जाता था कि फेसबुक ही यूजर्स से पैसा कमाता है, लेकिन अब यह यूजर्स को भी पैसा कमाने का मौका देता है। कोई भी यूजर फेसबुक से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि फेसबुक ने हाल ही में एक ऐसा ऑप्शन भी दे दिया है जो आपके बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकता है।
 
फेसबुक से ऐसे कमाएं पैसे
आप फेसबुक के एडवांस यूजर फीचर्स की सहायता से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक पर अपना एक पेज बनाना होगा। इसके बाद पेज को डेली अपडेट करना होगा। ऐसा करने पर जैसे-जैसे आपकी रिच बढ़ती जाएगी उसका फायदा आपको होने लगेगा। क्योंकि रिच बढऩे पर फेसबुक आपके पेज को स्कैन कर लेगा। जिसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज पर एड मिलने लगेंगे। इसके बाद एड पर होने वाले क्लिक्स से आपको पैसा मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको फेसबुक पर आवेदन करना पड़ेगा, जिसके बाद फेसबुक उसें अप्रूव करेगा। अपने फेसबुक पेज से आप कितना पैसा कमा सकते हैं ये आपके पेज की रिच और फेसबुक यूज पर निर्भर करेगा।
 
फेसबुक पर वीडियो शेयर कर कमा सकते हैं पैसे
फेसबुक पर आप वीडियो शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आप अपने टाइमलाइन अथवा फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करके कमाई कर सकते हैं। फेसबुक पर उस वीडियो पर आपको एड देगा जिस पर होने वाले क्लिक्स के जरिए आपको रेवेन्यू देगा। हालांकि ध्यान रहे है शेयर या अपलोड किया जाने वाला वीडियो ऑरिजनल होना चाहिए तथा उस पर किसी का कॉपीराइट भी नहीं होना चाहिए।
 
फेसबुक आपके छोटे बिजनेस को बनाएगा बड़ा
फेसबुक ने छोटे बिजनेसमेन्स के लिए बनाए पेज को अब बदल दिया है। इसके अलावा उसमें नया "कॉल टू एक्शन" बटन जोड़ा है। इस बटन के तहत बिजनेसमेन अपने संभावित ग्राहकों के साथ जुडऩे समेत अपने प्रोडक्टस को देखने के लिए प्रोत्साहित कर सकेंगें। फेसबुक कारोबारियों के फेसबुक पेज का ग्राहकों के पेज पर एड की तरह मैसेज देगी। ग्राहक अपने पेज पर बिजनेस पेज के मैसेज को देखकर अपने पेज से ही कंपनी को कॉल कर सकते हैं।
 
फेसबुक खत्म कर देगी कॉल करने का झंझट
फेसबुक का मानना है कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताने या बेचने के बारें फोन कॉल करना लोगों को पसंद नहीं आता। ज्यादातर लोग फोन कॉल की जगह टेक्सट मैसेज के जरिए वार्तालाप करना पसंद करते हैं। इसी वजह से फे सबुक मैसेज टूल पर अब "क्लिक टू मैसेज" का ऑप्शन दिया जा रहा है। ग्राहक अपने फेसबुक पर मौजूद कंपनी के मैसेज पर क्लिक कर सीधे ही उससें संपर्क करने समेत रिजर्वेशन भी कर सकते हैं। हालांकि अभी यह ऑप्शन टेस्टिंग मोड में है, लेकिन जल्द ही जारी किया जाएगा।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News