कतर से रिहा हुआ भारतीय नौसेना का दिग्गज स्वदेश लौटा, पत्नी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 08:07 AM (IST)

नई दिल्ली: कतर द्वारा रिहा किए गए आठ भारतीय नौसेना के दिग्गजों में से एक सौरभ वशिष्ठ का परिवार उनकी वापसी पर बेहद खुश दिखाई दिया। देहरादून में वशिष्ठ का घर खुशियों से उस समय गूंज उठा जब वह अपने घर लौटे।

उनकी रिहाई पर अनिश्चितता के दौर के बारे में नौसेना के दिग्गज की पत्नी मनसा वशिष्ठ ने  बताया, “मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वह बहुत कठिन समय था, अनिश्चितता से भरा हुआ। मैं दोहा में रही। हम वहां मिल सकते थे. बेशक, बहुत कम समय के लिए, लेकिन मैं इसे छोड़ना नहीं चाहती थी।” उन्होंने सभी आठ नौसेना दिग्गजों की रिहाई सुनिश्चित करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया।

सौरभ वशिष्ठ की मां सुदेश वशिष्ठ ने  बताया, “मेरी खुशी समुद्र या आकाश की तरह असीमित है।” घर लौटने पर खुद सौरभ वशिष्ठ भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा कि “मैं इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी और कतर के अमीर की उदारता के लिए धन्यवाद देता हूं, जिससे असंभव दिखने वाला कुछ संभव हो गया। मैं अपने माता-पिता, अपनी पत्नी और बच्चों के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं।''

उनके पिता ने भी ऐसी ही भावना व्यक्त की 
नौसेना के दिग्गज के पिता ने कहा “जब मुझे पहला फोन आया तो मैंने उसे काट दिया। तभी कुछ ही सेकंड में दोबारा फोन की घंटी बजी. इससे पहले कि मैं कुछ कह पाता, उसने कहा कि वह सौरभ है और मुझसे कॉल न काटने को कहा। उसने कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है और अपने सभी साथियों के साथ वापस आ गया है। जब हमने सुबह करीब तीन बजे यह सुना तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News