जम्मू कश्मीर में तनाव पैदा करने वाले तत्वों से सतर्क रहें : डीजीपी

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 05:27 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने लोगों से कहा है कि वे तनाव और अशांति फैलाने वाले तत्वों से सतर्क रहें। डीजीपी ने कहा कि आप उन तत्वों का भंडाफोड करें जो किसी भी तरह से राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वो जम्मू प्रांत को आतंकवाद मुक्त बनाए।  उन्होंने कहा कि आतंकी जाकिर मूसा को मारना एक बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री और गवर्नर तक ने इस बात के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है।

मूसा तथाकथित कमांडर था और उसे सुरक्षाबलों ने त्राल के ददसारा गांव में शुक्रवार को ढेर कर दिया। मूसा कश्मीर ही नहीं बल्कि दिल्ली और पंजाब तक अपनी एप्रोच बढ़ाने में जुटा हुआ था। डीजपी रामबन के गूल और रियासी के माहौर में दौरा करने गये और पुलिसकर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले रामबन और रियासी को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था पर हाल ही में लश्कर के दो आतंकी गूल में पकड़े गये, जिससे लगता है कि यह लोग यहां भी पैंठ जमाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियां बहुत हैं पर हमे हर चुनौती के लिए तैयार रहना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News