गुरुग्राम में फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 2 लोग जिंदा जले, आसपास बिल्डिंग-मकानों की हिलीं नींवें

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 10:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  शनिवार को हरियाणा के गुरूग्राम में आग बुझाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में कम से कम दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।  जबकि 10 अन्य घायल हो गए।   घटना गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में हुई। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास खड़ी इमारतें और मकान हिल गए।

धमाका होने से कई लोगों के घरों में दरारें तक आ गईं हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बॉयलर रात करीब ढाई बजे फटा और सुबह तक आग बुझाने का काम चलता रहा। पुलिस विभाग की टीमें भी हादसास्थल पर पहुंचीं। बॉयलर फटने के कारणों की जांच जारी है। शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका है।
 

डीसीपी वेस्ट, करण गोयल ने कहा,, “विस्फोट सुबह करीब 3 बजे हुआ। दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,'' उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News