जल्लाद बना पिता! एक- एक सांस के लिए 2.5 साल के मासूम को तड़पाया, पहले तकिए से घोंटा गला, फिर नदी में फेंका शव
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद के बंदलागुडा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ढाई साल के मासूम बच्चे की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। पुलिस जांच में हुए इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट, फिर खुला राज
निलोफर अस्पताल में काम करने वाली सना बेगम जब शनिवार सुबह अपनी नाइट ड्यूटी खत्म कर घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनका ढाई साल का बेटा मोहम्मद अनस गायब है। पूछताछ के दौरान पति मोहम्मद अकबर ने इस मामले में अनजान होने का नाटक किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर बंदलागुडा पुलिस स्टेशन में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- Bihar SIR विवाद पर Supreme Court का बड़ा बयान- ECI की कोई भी गलती होने पर पूरा प्रक्रिया होगी रद्द
पुलिस को कैसे हुआ शक?
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जब बच्चा लापता हुआ, तब घर पर सिर्फ पिता अकबर ही मौजूद था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके बयान बार-बार बदलते रहे। पुलिस ने अकबर के मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में अकबर सुबह एक बैग के साथ बाइक पर घर से निकलता दिखा, जबकि उसने कहा था कि वह घर पर ही था। इसी से पुलिस का शक गहराया और शनिवार शाम को उससे दोबारा कड़ाई से पूछताछ की गई।
तकिए से दम घोंटकर की हत्या
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आखिरकार अकबर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस इंस्पेक्टर आर देवेंद्र ने बताया कि अकबर ने अपने बेटे मोहम्मद अनस को तकिए से दम घोंटकर मार डाला। हत्या करने के बाद, उसने बच्चे के शव को एक बोरे में भरा और बाइक से पुरानापुल ले जाकर मूसी नदी में फेंक दिया। यह खौफनाक वारदात उसने तब अंजाम दी जब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी।
ये भी पढ़ें- OMG ! पति के ऊपर गिरी 128 किलो की पत्नी, घर में मची अफरा- तफरी के बीच खो बैठी थी अपना संतुलन
बीमारी से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
अकबर ने पूछताछ में बताया कि उसका बेटा दिल की बीमारी से पीड़ित था। इस बीमारी के इलाज को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इलाज के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हो रही थी, जिससे अकबर मानसिक तनाव में था। इसी तनाव और झगड़ों से तंग आकर उसने यह भयानक कदम उठा लिया। पुलिस ने अकबर के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कर लिया है और बच्चे के शव की तलाश जारी है।