मंजीत ने उपराज्यपाल से मिल कर उठाए किसानों-ट्रांस्पोर्टरों और व्यापारियों के मुद्दे

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:06 PM (IST)

साम्बा : पूर्व मंत्री मंजीत सिंह के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) का शिष्टमंडल उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से मिला और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री मंजीत ने उपराज्यपाल से मिल कर लॉकडाउन के कारण परेशान किसानों, ट्रांस्पोर्टरों और व्यापारियों आदि के मुद्दे उठाए और साथ ही साम्बा जिले को रेड जोन से बाहर निकालने की मांग की।  पूर्व मंत्री ने जिले में बनाए गए कवारंटीन सेंटरों के कुप्रबंधन का मसला भी उठाया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेहद कम केस आने के बाद बावजूद साम्बा जिले को रेड जोन में रखा गया है जो गलत है क्योंकि इसके चलते बाजार बंद रखे गए हैं जिसके फलस्वरूप काम-धंधे ठप्प पड़े हैं।

 

किसानों के मुद्दे उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती किसानों को न तो सिंचाई के लिए नहरों का पानी मिल पा रहा है और न ही पंपसेटों के लिए पर्याप्त बिजली, इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सीमा पर की गई तारबंदी से आगे बंजर पड़ी जमीन के लिए उन्होंने किसानों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने साम्बा, विजयपुर, रामगढ़ के सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने, विजयपुर नगर पालिका के पुराने कार्यालय को शिफ्ट किए जाने, ठप्प पड़ी विजयपुर माॢकटिंग कोआप्रेटिव सोसाईटी की जमीन पर कमर्शियल पार्किंग व मल्टी स्टोरी बिल्डिंंग बनाने, जिले में राजमार्ग पर बने चौकों को बंद किए जाने से लोगों को हो रही परेशानी के चलते ट्रैफिक सिगनल लाईट्स लगाने, विजयपुर में फायर स्टेशन बनाने जैसी मांगे भी की गई। उन्होंने जिले के कंडी इलाकों में पीने के पानी की समस्या को उठाते हुए इस हल करने की मांग की और साथ ही जिले में बंद पड़े स्टोन क्रशरों को काम करने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा निजी निमार्ण कार्यों को भी अनुमति देनी चाहिए और खनन पर लगी रोक हटानी चाहिए। इस मौके पर पार्षद निक्की महाजन भी उनके साथ थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News