किश्तवाड़ आतंकी हमले के विरोध में फूटा पूर्व सैनिकों का गुस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 06:14 PM (IST)

कठुआ : किश्तवाड़ में आतंकी हमले में आर.एस.एस. कार्यकर्ता और उनके पी.एस.ओ. की मौत के विरोध में पूर्व सैनिकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से आतंकी हमलों से निपटने के लिए ठोस नीति बनाने एवं प्रदेश से आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने की मांग की। कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने कहा कि किश्तवाड़ में संघ कार्यकर्ता और उनके पी.एस.ओ. की आतंकियों ने हत्या कर दी। आतंकवाद रियासत में कहीं न कहीं अपनी गतिविधियों को अंजाम देकर शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। यही नहीं सरकार को चाहिए कि रियासत से आतंकियों का सफाया करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ठोस नीति बनाई जाए ताकि आतंकियों के सफाये के साथ साथ पूरी तरह से रियासत में शांति हो सके।

उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में और देशभक्त लोग आतंकी हमलों का शिकार न बनें। इस मौके पर काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। 
उधर, किश्तवाड़ हमले के विरोध में कठुआ कोर्ट में वकीलों ने अपना कामकाज ठप रखते हुए विरोध दर्ज करवाया। - 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News