सास-बहू की अनबन पर लगेगा ब्रेक, शादी से पहले होगी काउंसलिंग, अब हर जिले में खुलेगा खास सेल

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने घरेलू विवादों को कम करने और परिवारों में शांति बनाए रखने की दिशा में एक अनोखी पहल की है। अब हर जिले में "तेरे मेरे सपने" नाम से सास-बहू सेल की शुरुआत की जाएगी। यह फैसला शनिवार को आयोग मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक के दौरान लिया गया।

➤ क्या करेगा यह सेल?

इस सेल का मकसद है सास और बहू के बीच होने वाले मतभेदों को सुलझाना और वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले ही दोनों पक्षों की काउंसलिंग करना। इसका उद्देश्य है कि विवाह के बाद घर में अनबन की स्थिति न बने और रिश्तों में समझ बनी रहे।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि यह सेल महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेगा। आयोग की योजना है कि शादी से पहले सास और बहू को एक मंच पर लाकर संवाद करवाया जाए जिससे बाद में घरेलू झगड़े की नौबत ही न आए।

➤ हर जिले में दो स्मार्ट वन स्टॉप सेंटर भी खुलेंगे

बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य के हर जिले में दो-दो स्मार्ट वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर महिलाओं को कानूनी सलाह, मेडिकल सहायता, काउंसलिंग और शेल्टर की सुविधा मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें: बप्पनाडु Temple रथोत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा! तेज हवा के चलते गिरा रथ का ऊपरी हिस्सा, Video आया सामने

 

➤ जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे

घरेलू हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं खासकर सास-बहू के बीच अनबन के कारण कई बार छोटे विवाद बड़े झगड़ों में बदल जाते हैं। इसे रोकने के लिए आयोग ने राज्यभर में जागरूकता शिविर, जनसुनवाई, विधिक कार्यशालाएं और अन्य कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है।

➤ क्यों जरूरी है यह कदम?

आयोग के मुताबिक कई घरों में सास और बहू के बीच की नोंकझोंक धीरे-धीरे घरेलू हिंसा का रूप ले लेती है। ऐसे मामलों में पुलिस और कानूनी हस्तक्षेप की नौबत आ जाती है। इन स्थितियों को पहले ही संभालने और रिश्तों में सद्भाव बनाए रखने के लिए यह पहल अहम मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News