फिलीपींस ने चीनी आयात पर ब्रेक बढ़ाया, 2026 तक रहेगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 07:47 PM (IST)

International Desk: फिलीपींस सरकार ने चीनी आयात पर लगे प्रतिबंध को दिसंबर 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है। देश के कृषि विभाग ने कहा कि घरेलू चीनी उत्पादन में सुधार और बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयात पर रोक को और लंबी अवधि के लिए जारी रखना जरूरी है। कृषि मंत्री फ्रांसिस्को तिउ लॉरेल ने कहा,“चीनी उत्पादन और मांग के मौजूदा आकलन के आधार पर, पहले सुझाई गई अवधि से ज्यादा लंबे आयात प्रतिबंध की आवश्यकता है।”उन्होंने बताया कि देश में कच्ची चीनी का घरेलू उत्पादन मजबूत हुआ है, इसलिए सरकार की प्राथमिकता स्थानीय चीनी को बढ़ावा देना और बाजार को स्थिर बनाए रखना है।

 

बतौर शुगर बोर्ड के अध्यक्ष, तिउ लॉरेल ने कहा कि शुगर रेगुलेटरी एडमिनिस्ट्रेशन (SRA) अब रिफाइनरियों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखेगा, ताकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम रिफाइंड शुगर के भंडार की सटीक जानकारी बनी रहे। इस बीच, फिलीपींस सांख्यिकी प्राधिकरण (PSA) ने 9 दिसंबर को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर महीने में देश का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत हुआ है। उत्पादन मूल्य सूचकांक (VaPI) में सालाना आधार पर 1.7% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं उत्पादन मात्रा सूचकांक (VoPI) भी बढ़कर 1.4% हो गया।

 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा योगदान कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पादों के निर्माण से आया, जिसमें 16.8% की तेज वृद्धि दर्ज हुई। इसके अलावा खाद्य उत्पाद, रसायन, दवाइयां और लकड़ी-बांस आधारित उद्योगों में भी सुधार देखा गया। सरकार का मानना है कि मजबूत औद्योगिक वृद्धि और बेहतर चीनी उत्पादन को देखते हुए आयात पर प्रतिबंध बनाए रखना कृषि और उद्योग दोनों के हित में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News