हर नागरिक BJP के पक्ष में डूबा हुआ है, मोदी के अलावा किसी को नहीं देख रही जनता : मोहन यादव

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 03:45 PM (IST)

नैशनल डैस्क : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वीरवार पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब जी, स्वर्ण मंदिर में समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि, खुशहाली एवं कल्याण हेतु अरदास करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब केसरी ग्रुप के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जनता बीजेपी के सिवाए किसी को नहीं देख रही। उन्होंने कहा, ''मैं देख रहा हूं कि पूरा देश और हर नागरिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डूबा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की लोकहित नीतियों और विदेशी नीतियों की वजह से जनता सिवाए मोदी के किसी को नहीं देख रही है और पार्टी ने जो साख जनता के बीच अपनी बनाई रखी है उसका असर दिखेगा।''

उन्होंने आगे गुरु नगरी के बारे में बताया और पंजाब के लोगों से हुई मुलाकात पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ''गुरू नगरी के अंदर सदैव आनंद आता है और पंजाब के लोग सदैव आर्कषित करते हैं। जब भी देश को पंजाब की जरूरत पड़ी तो इसने अपनी प्रतिष्ठा, वीरता से दुनिया में मान बढ़ाया है।'' इसके अलावा मोहन यादव ने इंडिया गठबंधन पर भी राय रखी, साथ ही विरोधी पक्ष द्वारा ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग करने के सवालों पर भी जवाब दिए। मोहन यादव ने कहा, ''सारे उलझे-सुलझे मुद्दों का उत्तर केवल एक...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल एक। सारे उलझे सुलझे सवालों का उत्तर देने में पीएम मोदी ने पिछले 10 साल से अपनी विशेष साख बना करके बहुत कुछ स्थापित किया है।'' 

उन्होंने आगे कहा, ''आप पाकिस्तान को देख लो...पाकिस्तान के पीछे अफगानिस्तान भी इस परेशानी से जूझता था और हम सबने देखा कि अफगानिस्तान को ईराक के चाबहार बंदरगाह दे करके भारत ने अपनी निगाह कहां तक दौड़ाई है और प्रतिष्ठा बढ़ाने के विकल्प भी देखे हैं। लेकिन देश की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी की जो नीतिया हैं वो वाकई बेहतर हैं और यकीन मानों हमारी सरकार बनेगी और हम सभी मुद्दों का हल करने में सक्षम हैं।''

किसानों को लेकर क्या करेगी बीजेपी?

मोहन यादव से जब सवाल किया गया कि किसानों को लेकर बीजेपी सरकार क्या करने जा रही है तो उन्होंने कहा, ''किसानों के लिए जितना मोदी जी ने किया है उतना किसी ने किया ही नहीं। सीमा पर जो जवान तैनात हैं उनका भी हौसला बढ़ाया और खेत में काम करने वाले किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना देकर सम्मानित किया है। सच्चे अर्थों में पीएम मोदी सबको एकसाथ लेकर चलने वाले हैं।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News