प्रेमी युगल ने एक ही फंदे पर लटक कर दी जान, 12 दिन पहले हुई थी प्रेमिका की शादी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 12:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने फंदे से लटककर लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सकीट क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर में सुबह लोगों ने दोनों के शव आम के पेड़ से लटके देखे, जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। गांव के प्रधान वागीश कुमार के अनुसार, वीरपाल (33) और नीतू (22) बचपन से एक-दूसरे के करीब थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन अलग-अलग जाति से होने के कारण उनके परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। 

वीरपाल लोधी समाज से था, जबकि नीतू अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से थी। वीरपाल शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे, जबकि नीतू की शादी महज 12 दिन पहले हुई थी। पुलिस के मुताबिक नीतू शादी के बाद पहली बार अपने मायके आई थी। दो दिन पहले वह एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी, लेकिन इसके बाद कब वह वीरपाल से मिली, यह किसी को पता नहीं चला। 

बुधवार सुबह गांव के बाहर खेतों की ओर ग्रामीणों को दोनों के शव आम के पेड़ से लटके मिले। ग्रामीणों के अनुसार, वीरपाल शादी के बाद भी नीतू से मिलता रहता था, जिसे लेकर दोनों के परिवारों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। सकीट थाने के इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि दोनों के शव गांव से करीब 200 मीटर दूर पेड़ से लटके मिले। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट एवं परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News