राजकोषीय घाटा तय लक्ष्य से 0.4 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान: रिपोर्ट

Friday, Jan 25, 2019 - 07:56 PM (IST)

मुंबईः सरकार एक बार फिर राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पायेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में राजकोषीय घाटा तय लक्ष्य के मुकाबले 0.4 प्रतिशत अधिक रहने की आशंका है और अगले साल के लिए इसका लक्ष्य बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत रखे जाने का अनुमान है। विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है।

नोट में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि सरकार वित्त वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.5 प्रतिशत रखेगी। जबकि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 3.3 प्रतिशत से बढ़कर 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह तय लक्ष्य से 0.4 प्रतिशत अधिक होगा। सरकार ने 2018- 19 में राजकोषीय घाटा देश की जीडीपी का 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। इससे पिछले वर्ष 3.2 प्रतिशत के बजट अनुमान के मुकाबले यह संशोधित अनुमान में 3.5 प्रतिशत पर पहुंच गया था।

यहां उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान ज्यादातर राजकोषीय समय राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है। सिर्फ वित्त वर्ष 2014-15 में राजकोषीय घाटा लक्ष्य से मामूली बेहतर रहा था। शेष वर्षों में सरकार मामूली अंतर से इन लक्ष्यों को हासिल करने से पीछे रह गई। चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक सरकार ने बजट में तय बाजार उधारी का 115 प्रतिशत खर्च कर लिया था। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह कम रहने तथा विनिवेश के मोर्चे पर खराब प्रदर्शन की वजह से यह स्थिति बनी है। विनिवेश के 80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के समक्ष सरकार अब तक सिर्फ 15,000 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है।

रिपोर्ट में हालांकि, कहा गया है कि सरकार संभवत: घाटे को पूरा करने के लिये और कर्ज नहीं लेगी और इस अंतर की भरपाई रिजर्व बैंक के पास उपलब्ध सरकार की बकाया राशि से की जाएगी, जो मार्च, 2018 के अंत में 1,675 अरब रुपये था। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि सरकार की शुद्ध उधारी वित्त वर्ष 2019-20 में घटकर 5,070 अरब रुपये रहेगी।

यहां गौरतलब है कि बजटीय लक्ष्य पार जाने के बावजूद सरकार लगातार कह रही है कि वह वित्त वर्ष 2018-19 के 3.3 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आगामी एक फरवरी को आम चुनाव से पहले अंतिम बजट में ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं दूर करने का प्रयास करेगी। इनमें ब्याज सहायता-प्रत्यक्ष धन अंतरण आदि उपाय शामिल हो सकते हैं।

Yaspal

Advertising

Related News

बहुमूल्य खनिजों की खोज के प्रयासों को तेज़ करने का लक्ष्य

बीच सड़क पर भाई ने छोटी बहन को उतारा मौत के घाट, भीड़ देखती रही तमाशा, किसी ने नहीं बचाई जान

बीच सड़क पर भाई ने छोटी बहन को उतारा मौत के घाट, भीड़ देखती रही तमाशा, किसी ने नहीं बचाई जान

Samvida Teachers:  शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार 4 हज़ार से अधिक टीचरों को करने जा रही है परमानेंट

राम मंदिर निर्माण से सरकारी खजाने में 400 करोड़ रुपये का GST जमा होने का अनुमान : चंपत राय

मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा: मौत की वजह आई सामने

Ganesh Visarjan: मुंबई में दूसरे दिन ही 62,000 से अधिक प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

SIP की इस स्कीम ने किया मालामाल, 10 साल में बना दिया करोड़पति; 22% से अधिक का रिटर्न

UP: पत्नी को भेजा बाजार, फिर 2 मासूम बेटियों को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी फंदे से झूला

पूर्वी लद्दाख समेत इन चार जगहों से पीछे हटी चीनी सेना, ''गलवान घाटी'' भी है शामिल; ड्रेगन का कबूलनामा