शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के सरकार के फैसले का इंजी. रशीद ने किया समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 12:57 AM (IST)

श्रीनगर : शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों को लोगों द्वारा समर्थन मिल रहा है। यहां तक कि सरकार के कामकाज के धुर विरोधी रहे विधायक इंजिनियर रशीद ने भी इन निर्णय की प्रशंसा की है।


विधायक ने कहा कि कि सरकार के इस निर्णय से पैसों की फिजूलखर्ची रुकेगी। लेकिन सिर्फ  कानून बनाने से कुछ नहीं होगा बल्कि सरकार को इसके प्रति लोगों को जागरुक भी करना होगा। वहीं इसके अलावा विधायक ने सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों की फिजूलखर्ची रोकने की भी मांग की।


बता दें कि जम्मू कश्मीर सरकार ने शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए शादी या अन्य समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। नए नियम के मुताबिक बेटी की शादी में अधिकतम 500 और बेटे की शादी में अधिकतम 400 मेहमान ही बुलाए जा सकेंगे। इसके अलावा शादी के दौरान लाउडस्पीकर और आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News