ED Raids in Kashmir: कश्मीर में 9 जगहों पर ED का छापा

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। बता दें कि ईडी ने  दिल्ली में आबकारी मामले में रेड के बाद अब  कश्मीर में 9 जगहों पर छापेमारी की है। बता दें कियह  मामला छापेमारी पाकिस्तान के विभिन्न कॉलेजों में स्थानीय लोगों को एमबीबीएस सीट के आवंटन रैकेट से जुड़ा हुआ है। वहीं इसके अलावा ईडी की टीम ने हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों की भी तलाशी ली। 


अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में ‘जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट’ के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की ‘सीटें’ बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News