Shooters Encounter: गुरुग्राम में 5 शूटर्स का एनकाउंटर... सिंगर फाजिलपुरिया पर हमला करने आए थे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 08:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ के दौरान STF और क्राइम ब्रांच ने मिलकर बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया है। लोकप्रिय गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को निशाना बनाने आए पांच शार्प शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह ऑपरेशन वजीरपुर इलाके में अंजाम दिया गया, जहां फायरिंग के दौरान चार हमलावरों के पैरों में गोली लगी जबकि एक को पीछा करके पकड़ा गया।

फाजिलपुरिया पर पहले भी हो चुका था जानलेवा हमला
इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस हमले से है जो 14 जुलाई 2025 को फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम के SPR रोड पर किया गया था। उस दिन सिंगर अपनी महिंद्रा थार गाड़ी में सफर कर रहे थे, तभी एक गाड़ी में सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया और फायरिंग की। किस्मत से फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे और हमलावर फरार हो गए थे।

गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ी थी साजिश
पकड़े गए पांचों हमलावर हरियाणा के अलग-अलग जिलों से हैं और पुलिस के अनुसार, ये सभी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के इशारों पर काम कर रहे थे।
इनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

-विनोद पहलवान (झज्जर)
-पदम उर्फ राजा (सोनीपत)
-शुभम उर्फ काला
-गौतम उर्फ गोगी
-आशीष उर्फ आशु

चार हमलावरों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल किया गया, जबकि पांचवें को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही दबोच लिया। पहले से जारी थी जांच, दो और आरोपी पहले ही दबोचे जा चुके थे  गायक पर हुए पहले हमले की जांच के तहत पुलिस ने इससे पहले भी दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
विशाल (सोनीपत): 16 जुलाई को पकड़ा गया था, जिस पर सिंगर की रेकी करने और हमलावरों को जानकारी देने का आरोप है।
रामनदीप उर्फ पेट्रोल (सिरसा): 8 अगस्त को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था।

पुलिस ने उस टाटा पंच कार को भी बरामद कर लिया था जिसका इस्तेमाल हमले के दौरान किया गया था। जांच में विशाल के पास से एक मोबाइल और अन्य डिजिटल सबूत मिले थे, और CCTV में हमलावरों की गतिविधियां कैद हो चुकी थीं।

हमले की जिम्मेदारी ली थी गैंग ने
इस सनसनीखेज हमले के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर सुनील सिरधानिया नाम के एक शख्स ने, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा बताया गया, हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट डाली थी। इसके बाद से ही गुरुग्राम पुलिस ने फाजिलपुरिया की सुरक्षा को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था।

पुलिस का सख्त संदेश
गुरुग्राम पुलिस और STF की इस संयुक्त कार्रवाई ने न केवल एक चर्चित सिंगर की जान बचाई, बल्कि गैंगस्टर नेटवर्क के मंसूबों पर भी पानी फेर दिया। फिलहाल पांचों शूटर्स पुलिस की हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद गैंगस्टर नेटवर्क की कई और परतें खुल सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News