दिल्ली के 5 स्कूलों को मिला बम धमकी भरा ईमेल, पुलिस मौके पर तैनात — इस हफ्ते तीसरी घटना

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार को प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 समेत पांच स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

 इस हफ्ते तीसरी बार बम की धमकी
यह इस सप्ताह का तीसरा मामला है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को राजधानी के 50 से अधिक स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले थे। इनमें मालवीय नगर स्थित एसकेवी हौज़ रानी स्कूल और करोल बाग का आंध्र स्कूल भी शामिल था।

 सोमवार को 32 स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले सोमवार को 7:30 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक, 32 स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। दिल्ली फायर सर्विस को इन स्कूलों से कई कॉल्स मिली थीं। इन स्कूलों में से अधिकांश द्वारका इलाके में स्थित थे।
प्रभावित स्कूलों में शामिल हैं:
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), द्वारका
बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
श्री वेंकटेश्वर स्कूल
ग्लोबल स्कूल
इनमें से कई स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया था। डीपीएस द्वारका ने तो बच्चों को घर भेजकर स्कूल बंद करने का ऐलान भी कर दिया था।

 जांच जारी, साइबर सेल एक्टिव
पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए ईमेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्तियों की तलाश में जुटी हैं। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर धमकियां फर्जी हो सकती हैं, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अभिभावकों में डर, प्रशासन की अपील
लगातार मिल रही धमकियों से अभिभावकों और छात्रों के बीच दहशत का माहौल है। दिल्ली प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। सभी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News